समय बड़ा बलवान

समय सबसे ज्यादा शक्तिशाली है। क्योंकि समय को तो भगवान कृष्ण ने भी सबसे ऊपर रखा है ।समय का उपयोग जिसने भी कर लिया ,उसने समझो जीवन को सही मायनों में जिया है ।समय का अच्छा बुरा तो व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह उसे किस प्रकार प्रयोग कर रहा है ।अच्छा या बुरा समय नहीं होता ,अच्छे या बुरे होते हैं कर्म ।जैसा कर्म वैसा फल ।फिर क्यों कहते हो कि समय खराब है ।जो बोया है, वही काटोगे अर्थात जैसे पूर्व में कर्म हुए वैसा समय ।एक और बात, अच्छा या बुरा भी सोच पर निर्भर करता है। यदि व्यक्ति परिश्रम ना करके बस उसका परिणाम जानना चाहे वह भी अच्छा ,तो यह संभव नहीं ।समय इसलिए शक्तिशाली है कि एक -एक पल जीवन बदलता है ।उन क्षणों में व्यक्ति स्वयं को उचित दिशा दे दे तो कहने क्या !एक बार बीता पल दोबारा नहीं आता ।इसलिए वर्तमानमें चाहे जैसी भी परिस्थितियां हों, उनसे व्यक्ति को सीख कर प्रत्येक पल सच्चे,परोपकारी आदर्श,और ईमानदारी के कर्म कर जीवन को सही दिशा देनी चाहिए।।

--गीता सिंह
 खुर्जा, उत्तर प्रदेश


Comments

Popular posts from this blog

एकांत, सुख या दुःख

गांधीजी के तीन बंदर

अगर पिज़्ज़ा बर्गर बोलते...